Baisakhi 2023: बैसाखी की पूजा कैसे करें | बैसाखी पर कैसे करें सूर्य की पूजा | Boldsky

2023-04-13 22

बैसाखी खुशियों और समृद्धि का पर्व है। सिख समुदाय इस पर्व को नव वर्ष के रुप में मनाते हैं। इस पर्व को खासतौर पर दिल्ली हरियाणा में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। दरअसल, बैसाखी के महीने तक रबी की फसल पक जाती है और उनकी कटाई शुरु की जाती है। साथ ही इस दिन सूर्य मेष राशि में गोचर करते हैं। इसलिए इसे मेष संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सूर्य देव की उपासना करने बहुत ही शुभ माना जाता है। इस बार बैसाखी का पर्व 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन से सौर वर्ष का आरंभ भी होता है। तो आइए जानते हैं बैसाखी पर क्यों की जाती है सूर्य देव की पूजा और साथ ही बताते हैं पूजा विधि क्या है.

Baisakhi is a festival of happiness and prosperity. The Sikh community celebrates this festival as the new year. This festival is celebrated with great pomp especially in Delhi Haryana. In fact, by the month of Baisakhi, the rabi crops get ripe and their harvesting is started. Also, on this day Sun transits in Aries. That's why it is also known as Mesh Sankranti. It is considered very auspicious to worship the Sun God on this day. This time the festival of Baisakhi will be celebrated on 14th April. The solar year also starts from this day. So let's know why Sun God is worshiped on Baisakhi and also tell what is the method of worship.

#Baisakhi2023 #pujavidhi
~HT.97~ED.114~ED.118~